Yeh Rishta kya kehlata Hai 26 November 2023: अरमान-अभीरा की होगी शादी, तो अक्षरा की जाएगी जान, शो में आएगा अब नया तूफान
सामने आए नए प्रोमो के मुताबिक, अभिरा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करेगा। ऐसे में अरमान, अभिरा की रक्षा करेगा। वह युवराज को समझाएगा।
हालांकि, युवराज नहीं मानेगा। वह जिद्द में आकर बंदूक निकाल लेगा। तभी अक्षरा आ जाएगी। अक्षरा, अरमान और अभिरा के सामने ढाल बनकर खड़ी हो जाएगी।
अरमान का वादा अक्षरा के आने पर भी युवराज नहीं रुकेगा। वह गोली चला देगा और अक्षरा घायल हो जाएगी।
अरमान और अभिरा, अक्षरा को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। अक्षरा कहेगी, 'अभिरा इस बार तो बच गई। लेकिन, युवराज फिर आएगा।
अरमान क्या तुम अभिरा का ख्याल रखोगे?' बड़े सोच-विचार के बाद अरमान कहेगा, 'मैं ये वादा जरूर निभाऊंगा। मैं अभिरा का ख्याल रखूंगा।'
अरमान की बात सुनने के बाद अक्षरा इस दुनिया को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए चली जाएगी।
अक्षरा की डेथ के बाद अरमान, अभिरा संग शादी कर लेगा। अब देखना ये होगा कि अभिरा का सच कब सामने आएगा?
गोयनका परिवार को कब पता चलेगा कि अक्षरा इस दुनिया में नहीं रही? सच जानने के बाद रूही कैसे रिएक्ट करेगी?