सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में हाईवोल्टेज ड्रामे का मसाला बढ़ता चला जा रहा है। सवि को समझ आ गया है कि वो ईशान को पसंद करने लगी है।
वहीं ईशान को भी सवि के अलावा पूरे कॉलेज में कोई नजर ही नहीं आता है। सवि और ईशान की ये नजदीकियां अब तो लोगों को भी नजर आने लगी है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, कॉम्टिशन के दौरान सवि को चोट लग जाती है। ऐसे में ईशान सवि का ख्याल रखता है। वहीं आयुष सवि को फंसाने के लिए एक चाल चलता है।
कॉम्पटीशन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े आयुष फाड़ देता है।आयुष की ये हरकत सवि पर भारी पड़ने वाली है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि को पता चलेगा कि कपड़े खराब हो गए हैं।
ऐसे में सवि नए कपड़ों का इंतजाम करेगी। इस दौरान सवि को हिचकियां आनी शुरू हो जाएंगी। सवि को ठीक करने के लिए ईशान उसके साथ फ्लर्ट करेगा।
ईशान के करीब आते ही सवि शर्म के मारे लाल हो जाएगी। जल्द ही सवि को पता चलेगा कि ईशान को उसके दिमाग के साख खेल रहा था।
इसी बीच रीवा कॉलेज में पहुंच जाएगी। यहां पर रीवा आते ही सवि से टकरा जाएगी। रीवा का सच जाने बिना सवि उससे बात करना शुरू कर देगी।
सवि समझ जाएगी कि रीवा ईशान से मिलने आई है। सवि रीवा को बताएगी कि ईशान कितना बदल गया है।
सवि बताएगी कि हाल ही में ईशान ने उसके लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन किया है। सवि की बातें सुनकर रीवा को जलन होने लगेगी। रीवा समझने की कोशिश करेगी कि सवि है कौन?
इसी बीच सवि रीवा को ईशान के पास ले जाएगी। रीवा को अपनी नजरों के सामने देखकर ईशान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। सवि के सामने ईशान रीवा को खूब जलील करेगा।