सीरियल में, माधव शिवानी को देखकर चौंक जाएगा, वह बताएगा कि हर किसी ने उसे बताया कि शिवानी की मौत हो चुकी है. वह कहेगा कि मैंने अरमान को ढूंढ़ने की काफी कोशिश की.
इस दौरान कावेरी ने उसकी शादी विद्या से करवा दी और कुछ समय बाद उसे अरमान के बारे में पता चला और वह अनाथालय से अरमान को वापस घर लेकर आया.
माधव की बात सुनकर विद्या पूरी तरह से टूट जाएगी. उधर विद्या शिवानी पर माधव को छीनने का आरोप लगाएगी, शिवानी विद्या की मदद करने की कोशिश करेगी
लेकिन कावेरी उसे रोक देगी. वह विद्या को बुरी तरह से फटकारेगी और कहेगी की उसकी वजह से ही माधव उससे अलग हुआ था.
कावेरी शिवानी पर पोद्दार परिवार को तोड़ने का आरोप लगाएगी, कावेरी की डांट सुनकर शिवानी बुरी तरह से घबरा जाएगी लेकिन इस दौरान अभिरा शिवानी की साइड लेगी.
आगे देखेगे कि, अभिरा कावेरी अभिरा पर भी बरस पड़ेगी और कहेगी कि ये लड़की पोद्दार परिवार की खुशियों की दुश्मन है और वह किस हक से इस घर में आई है, जब अरमान से उसका तलाक हो रहा है.
दादी सा की बात सुनकर अरमान बताएगा कि वह और अभिरा अब तलाक नहीं ले रहे हैं. इस खबर से पूरा पोद्दार परिवार खुश हो जाएगा लेकिन विद्या और दादी सा बुरी तरह से भड़क जाएंगी.
इतने में संजय कहेगा कि अभिरा बहुत चालाक है और मैंने पहले ही कहा था कि वह ये तलाक नहीं लेगी.
आने वाले शो में देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान के कमरे में जाएगी और वहां उसे एक वर्नी में अपनी शादी की फोटो से लेकर अपना छोटा-मोटा सामान मिलेगा.
जिसे देखकर वह इमोशनल हो जाएगी. जैसे ही अरमान कमरे में आएगा तो अभिरा उससे अपने प्यार का इजहार कर देगी और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाएगा.