आज टीवी सीरियल में, लीना नील से कहती है कि संडे को उसे परिवार के साथ लड़की देखने जाना है। इसपर नील शादी के लिए मना करता है और बोलता है कि मुझे अभी शादी नहीं करनी है, क्या हम इसे कुछ वक्त के लिए टाल सकते हैं।
नील अपने परिवार से कहेगा कि मैं इंसान हूं और मेरा मन बदल भी तो सकता है। इसपर लीना और बाकी परिवार उससे कहेंगे कि हमने लड़कीवालों को जुबान दी है और अपनी बातों से पीछे हटना सही बात नहीं है।
नील का परिवार उनपर दबाव बना ही रहा होगा कि तभी मंजरी उसका साथ देगी। वो कहेगी कि तुझे जो करना है, तुझे जो पसंद है तू वो कर। मैंने भी तेरे काका साहेब के कहने पर शादी की थी। मुझे कहा गया था कि वो लड़का अच्छा है, स्वीट है। लेकिन मैं इस वक्त अपने मायके में हूं।
लीना नील से दोबारा पूछेगी कि वो लड़की देखने जाएगा या नहीं। मां के दबाव में नील तैयार हो जाएगा। लेकिन वो मन ही मन सोचेगा कि मैं किसी और से कैसे शादी कर लूं, जब मेरे दिल में केवल अपराजिता है। मैं मोहित काका को दिया वचन कैसे भूल जाऊं।
नील मन ही मन सोचेगा कि मैं लड़की देख तो लूंगा, लेकिन शादी नहीं करूंगा, क्योंकि मेरे मन में अभी भी अपराजिता है। दूसरी ओर लीना सोचेगी, "अमरावती में कुछ हुआ है क्या? मुझे पता लगाना पड़ेगा।"
मोहित की मां मुक्ता, तेजस्विनी और अदिति को मोहित के कमरे में लेकर आएंगी और उन्हें वहीं पर सोने के लिए कहेंगी। लेकिन तभी लक्ष्मी तमाशा बनाना शुरू कर देगी।
इस पर मुक्ता कहेगी कि हम बरामदे में रह लेंगे। लेकिन अदिति उनका साथ देगी और कहेगी कि छोटी आई और बाकी लोग यहीं पर सोएंगे। बरामदे में आप लोगों को मच्छर काटेंगे।
अदिति को सौतन का साथ देता देख लक्ष्मी भड़क जाएगी और उसके साथ बदसलूकी करेगी। इसपर मुक्ता उसे समझाने की कोशिश करेगी और लक्ष्मी ताई कहेगी। लेकिन लक्ष्मी जवाब देगी, "मुझसे रिश्ता जोड़ने की कोशिश भी मत करना। हमारे बीच में कोई रिश्ता नहीं है।"
Explore