टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, युवराज मायरा को निशाना बनाने की कोशिश करता है.
लेकिन तभी अभिरा उस पर हमला कर देती है और अरमान मायरा को छुपा देता है. इसके बाद अरमान और युवराज के बीच काफी हाथापाई हो जाती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान संग हाथापाई में युवराज दूर जाकर एक लोहे की रॉड पर गिरने वाला होता है.
लेकिन तभी मायरा उस रॉड को हटा देती है और युवराज की जान बच जाती है. अगर मायरा ऐसा नहीं करती तो युवराज की मौत हो जाती.
इस दौरान युवराज अपने हाथ में लोहे की रॉय लेकर मायरा को देखता है. ऐसा लगता है कि वह उस पर हमला कर देगा, लेकिन मायरा के इस कदम से युवराज की आंखें खुल जाती हैं और वह किसी को भी नहीं मारता.
वह मायरा को धन्यवाद कहता है और अभिरा,अरमान के सामने छुककर माफी मांगता है. वह मायरा के पैरों में गिर जाता है.
इसके बाद पोद्दार हाउस में धूमधाम से अभिरा, अरमान और मायरा का स्वागत होता है. हर कोई तीनों को साथ देखकर इमोशनल हो जाते हैं. इसके बाद अभिरा और अमरान पूजा के लिए रेडी होते हैं और फिर दोनों ही एक दूसरे के लिए ढेर सारे रूल्स बनाते हैं.
अभिरा और अरमान थोड़ा रोमांस करने की कोशिश करते हैं, तभी दोनों बेड पर गिर जाते हैं और इसी वजह से बेड टूट जाता है. दोनों थोड़ा करीब आते हैं., लेकिन वहां पर मायरा आ जाती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि मायरा को देखकर दोनों हड़बड़ा जाते हैं. इस मौके पर मायरा दोनों से ढेर सारे सवाल करती है लेकिन अभिरा-अरमान उसे बातों में लगाकर पूजा करवाने ले जाते हैं.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा और अरमान के बीच अब दादी सा आएगी. दादी सा दोनों की लाइफ को कंट्रोल करने की कोशिश करेगी. ये चीज अरमान अभिरा समझ जाएंगे.