टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, माही गौतम से शादी करने के लिए चालाकी चलने वाली है.
माही परिवार के लोगों को ये दिखाने की कोशिश करेगी कि प्रार्थना के जाने के बाद गौतम की हालत कितनी खराब है.
जल्द ही प्रेम राही से दूरी बनाने की कोशिश करेगा, ऐसे में राही को लगने लगेगा कि प्रेम का किसी लड़की के साथ चक्कर चल रहा है. इस शक की वजह से राही अपनी और प्रेम की जिंदगी तबाह करने वाली है.
राही को तो ये तक लगने लगेगा कि जल्द ही प्रेम उसकी सौतन को घर पर लेकर आ जाएगा.
प्रेम राही के दिमाग के फितूर को दूर करने की कोशिश करने वाला है. हालांकि राही प्रेम की एक बात नहीं सुनेगी.
टीवी सीरियल में, अनुपमा को सबक सिखाने के लिए गौतम एक बार फिर से जाल बुनने वाला है.
इस बार अनुपमा की सहेली देविका गौतम की चाल की शिकार बनने वाली है. जल्द ही गौतम की वजह से देविका का एक्सीडेंट होगा.
इस एक्सीडेंट में देविका आखिरी सांस लेगी. ये खबर जानकर अनुपमा की पूरी दुनिया ही उजड़ जाएगी, अनुपमा चाहकर भी डांस रानीज को आगे लेकर जाने का सपना पूरा नहीं कर पाएगी.
पाखी को यकीन हो जाएगा कि ईशानी के इरादे ठीक नहीं है, छानबीन करके पाखी जान जाएगी कि ईशानी चोरीछिपे राजा से मिल रही है. ये बात जानते ही पाखी का गुस्सा ईशानी पर फूटेगा.
जल्द ही तोषु को पता चलेगा कि परी की शादी खतरे में है. ऐसे में तोषु राजा को सबक सिखाने के लिए कोठारी हाउस जाने वाला है. तोषु राजा से पूछेगा कि अगर उसे ईशानी के पास ही जाना था तो परी की जिंदगी बर्बाद क्यों की.