कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संतान सुख, समृद्धि और दीर्घायु के लिए छठ महापर्व मनाया जाता है.
आपने देखा होगा छठ पर्व में सुहागिन महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती है लेकिन क्या आप जानती हैं सुहागिन महिलाएं नाक तक सिंदूर क्यों लगाती है?
छठ पूजा के दौरान नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाने का विशेष महत्व माना गया है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सुहागिन महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए मांग से लेकर नाक सिंदूर लगाती है.
माना जाता है सिंदूर जितना लंबा लगा होगा उम्र उतनी ही लम्बी होगी.
मान्यता यह भी है पति की तरक्की भी उतनी ही ज्यादा होगी जितना लंबा सिंदूर होगा.
आपने यह भी देखा होगा नारंगी रंग का सिंदूर ही लगाया जाता है मान्यता, नारंगी रंग का सिंदूर भगवान सूर्य की लालिमा का प्रतीक है.
माना जता है जिस तरह भगवान सूर्य की लालिमा हमेशा बनी रहती है ठीक पति की भी उम्र- तरक्की और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।