आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान दादीसा को घर जाने के लिए मनाने की कोशिश करते है लेकिन पोद्दार हाउस जाने के लिए मन कर देती है.
वही अभिरा और अरमान दोनों ही दादीसा की बात घर के सभी सदस्यों से करवाते है लेकिन दादीसा नहीं मानती है. तभी मायरा आगे आती है. और दादीसा को मानती है.
शो में, मायरा की बात सुनकर दादीसा का दिल पिघल जाता है, लेकिन तभी विद्या वहां पहुंच जाती है और उसे देखकर दादीसा फिर भड़क उठती है.
वही विद्या दादीसा से मांफी मांगने के लिए मन कर देती है, और खरीखोटी सुनकर सीधा दादीसा को घर चलने के लिए बोलती है.
शो में, विद्या लगातार अपनी शिकायतों का पिटारा दादीसा के सामने खोलते रहती है, तभी इसी बीच दोनों में तगड़ी बहसबाजी हो जाती है. और वही दादीसा से अपनी मां-बेटी का रिश्ता खत्म कर देती है.
विद्या दादीसा की बात सुनने के बाद उन्हें घर चलने के लिए बोलती है, लेकिन दादीसा नहीं मानती है. और आग बबूला होकर विद्या अपनी सास कावेरी से बोल देती है कि वह अब हमेशा ही अकेली रहेगी.
वही दूसरी तरफ शो में, कियारा अभिरा के भाई अभीर से मिलाने जाती है, और वह कैफे तक पहुंच कर अभीर से नहीं मिलने का मन में ही सोचती है.
कियारा कैफे में मन ही मन सोचती है कि अगर वह अपनी प्रेग्रेंसी के बार में अभीर को बताएगी तो वह मुझे प्रपोज कर सकता है.
शो के आखिरी भाग में देखेंगे कि, अभिरा और अरमान कैसे भी दादीसा और विद्या का रिश्ता सही करने की तरकीब लगते हैं.
तभी अभिरा और अरमान अलग-अलग रहकर दादीसा और विद्या दोनों की लड़ाई सुलझाने का प्लान बनती है. अब शो में क्या आगे होगा ये आने वाले एपिसोड में देखेंगे को मिलेगा.