हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है.
तुलसी के पौधे देवी लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रियतमा मानते हैं.
तुलसी के पौधे देवी लक्ष्मी का रूप और भगवान विष्णु की प्रियतमा मानते हैं.
मान्यता है जिस घर में तुलसी होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, साथ ही हमेशा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
कहा जाता है जिस घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा रहता है वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
वहीँ, तुलसी का सूख जाना बेहद ही अशुभ मना जाता है, यह अशुभता का संकेत देता है.
तुलसी का पौधा अचानक सूख जाये तो घर में मौजूद नकारात्मकता या फिर बुरी ऊर्जा का संकेत हो सकता है.
घर में मौजूद सदस्यों की कुंडली में बुध ग्रह का नकारात्मक प्रभाव के कारण भी तुलसी सूख जाती है.
पितृ दोष होने के कारण भी तुलसी का पौधा सूख जाता है.
यदि अचानक तुलसी का पौधा सूख जाये तो संकेत है किसी ने घर पर बुरी नजर या जादू टोना किया है.