आज सीरियल में आप देखेंगे कि, दादी-सा बच्चे के लिए जड़ी-बूटी मिलाकर तेल बनाएंगी और विद्या से कहेंगी कि जाकर अभिरा से बोल दो कि दक्ष के नाभी और पैर में तेल लगा दें।
क्योंकि मौसम बदल रहा है, तो सर्दी नहीं लगेगी। इतने में विद्या दादी-सा से बोल पड़ेगी कि मां-सा आप ही बोलिए, वो तो मेरी सुनती ही नहीं है।
इसके बाद अभिरा कोर्ट जाने के लिए तैयार होकर आएगी और उसे देखकर दादी-सा हैरान हो जाएंगी।
तब अभिरा को बोलेगी कि मैं बीएसपी को लेकर अदालत जा रही हूं और इसका ध्यान रखते-रखते केस भी संभाल लूंगी। ये सब सुनकर दादी-सा अभिरा पर भड़क जाएंगी।
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि जैसे ही अभिरा जाएगी। उसका बच्चा अचानक रोने लगेगा।
इसके बाद भागकर अपने बच्चे के पास आएगी और उसे लेकर अपने रूम में चली जाएगी।
इतने में उसके कमरे में रूही आ जाएगी और वह अभिरा से बोलेने लगेगी कि तुम इसलिए मुझे अपना बच्चा देना चाहती थी क्योंकि तुमसे अपना बच्चा संभाला नहीं जा रहा है।
इस पर अभिरा बोलेगी कि तुमको पहले भी बोला कि मेरे बच्चे के बारे में कुछ मत बोला करो।
तब रूही बोलेगी कि मैं बच्चे को नहीं, तुम्हें बोल रही हूं, तुम एक अच्छी मां बनने में नाकामयाब हो रही हो, तुमने सोचा होगा कि मैं अपने काम पर जाऊंगी और तुम्हारे बच्चे का मैं ख्याल रखूंगी।