Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 July 2023: Abhir की याद में तड़पेगी Akshara, Abhinav संग पहुंची कसौली, आया ये ज़बरदस्त ट्विस्ट

आज 25 जुलाई 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिनव कसौली पहुंच गए हैं। दोनों का अभीर के बिना वापस लौटना भारी हो रहा है।
उनका अपने ही घर में वापस जाने का मन नहीं कर रहा है, क्योंकि हर चीज उन्हें अभीर की याद दिला रही है। अक्षरा को हर जगह अभीर दिख रहा है, वो उसे लाड़ कर रही है, लेकिन वो महज एक सपना है।
अभिनव अक्षरा को समझाता है कि यहां अभीर नहीं है, और अब हमें उसके बिना ही रहना होगा। दूसरी तरफ अभीर मुस्कान को मिलने के लिए बुलाता है और उसे कसम देता है कि वो उसे सच सच बताए कि मम्मी-पापा कहा हैं।
वो रोते-रोते पूछता है कि कोई मेरा फोन नहीं उठा रहा है और मम्मी आज स्कूल भी नहीं आई। मुस्कान बताती है कि भाई और भाभी वापस कसौली चले गए हैं..ये सुनकर अभीर टूट जाता है, उसे लगता है कि वो बिना उसे लिए कैसे चले गए।
अभिमन्यु से अभीर की हालत नहीं देखी जा रही हैं। अभिमन्यु मंजरी से कहता है कि आपको अब खुश होना चाहिए, क्योंकि अक्षरा कसौली चली गई है।
इसी बीच रात को अभीर को अक्षरा की याद आती है और वो बेचैन हो उठता है।
अभिमन्यु उसे संभालने की कोशिश करता है लेकिन अभीर कहता है कि उसके मम्मी पापा उससे प्यार नहीं करते हैं।
तभी वो लोग मुझे छोड़कर चले गए लेकिन अभिमन्यु अभीर को यकीन दिलाता है कि ऐसा नहीं है।
अभीर कहता है कि मैं तो आपके पास आना भी नहीं चाहता था लेकिन मेरी सर्जरी में बहुत सारे पैसे खर्च हो गए थे, तो वो लोग अब मुझे अपने साथ नहीं रखना चाहते।
अभीर के मुंह से सच्चाई सुनकर अभिमन्यु शॉक्ड होता है और अक्षरा से मिलने का फैसला करता है।