सीरियल 'अनुपमा' में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। मालती की वजह से अनुपमा के घर में भूचाल आ चुका है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, लाख बार बोलने के बाद भी मालती अनुपमा को माफ करने से इनकार कर देती है।
मालती अनुपमा को दिलाती है कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है। इसी बीच समर को पता चलता है कि उसे डांसर एसोशिएशन ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। ये बात जानकर समर को झटका लग जाता है। ऐसे में डिंपल मालती से बात करने पहुंच जाती है।
मालती डिंपल और समर से उसके साथ काम करने को कहती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अनुपमा घर आकर परिवार के लोगों को पूरी कहानी सुनाएगी। अनुपमा को लगेगा कि अब धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।
अनुज ऐलान करेगा कि डिंपल उसके साथ कपाड़िया बिजनेस में काम करना शुरू कर देगी। ये बात सुनकर अधिक का पारा चढ़ जाता है।
हालांकि अनुज के सामने अधिक कुछ नहीं बोल पाएगा। वनराज और अनुपमा इस बात का जश्न मनाएंगे। इसी बीच समर और डिंपल मालती के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे।
मालती साइन होते ही समर को बताएगी कि अब से वो उसके साथ ही काम करेगा। घर पहुंचते ही समर ये बात अनुपमा को बताएगा।
समर और डिंपल का फैसला सुनकर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वनराज समर पर भड़क जाएगा। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में समर अपना रंग दिखाने वाला है।
लंबे समय बाद समर वनराज के सामने आवाज ऊंची करेगा। समर परिवार के सामने बताएगा कि वो अपना करियर बर्बाद होते नहीं देख सकता।
समर की बातें सुनकर अनुपमा रोना शुरू कर देगी। एक बार फिर से अनुपमा मां होने की दुहाई देगी। अनुपमा ऐलान करेगी कि वो मालती को सबक सिखाकर रहेगी।