टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, युवराज जैसे ही अभिरा का हाथ स्टेज पर पकड़ेगा तो वह पहचान जाएगी कि वह अरमान नहीं है और चिल्लाने लगेंगे. ये देखकर सब कन्फ्यूज हो जाते हैं. दूसरी तरफ मनोज को अरमान बेहोशी में मिलता है.
इसी बीच देखने के लिए मिलेगा कि युवराज पोद्दार हाउस में सबके सामने ही अभिरा को घसीटकर ले जाएगा.
अभिरा चिल्लाती रह जाएगी लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाएगा. इस मौके पर सिर्फ मायरा ही देखती है कि युवराज अभिरा को घर से बाहर ले गया है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि पोद्दार हाउस में माहौल खराब हो जाएगा. अरमान अभिरा को रोक नहीं पाता और फिर गाड़ी में अभिरा युवराज का चेहरा देख लेती है.
इस दौरान युवराज उसे बताता है कि कैसे उसने दिवाली पर पोद्दार हाउस के बाहर धमाका किया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान अभिरा को तलाश करने निकल जाता है.
वह जगह जगह उसे ढूंढता है और दूसरी तरफ युवराज अभिरा को अपने अड्डे पर लेकर जाता है, जहां वह उसे बेहोशी में एक कुर्सी पर बैठा देता है.
युवराज अभिरा को मारने की प्लानिंग करता है और उस पर बंदूक तान देता है, लेकिन तभी वहां पर अरमान पहुंच जाता है. अरमान को पता नहीं होता कि मायरा भी वहां उसकी कार में पीछे बैठकर पहुंच जाती है.
शो में अरमान और युवराज का आमना-सामना होगा. युवराज अरमान को खूब मारेगा. इस दौरान युवराज अरमान के सामने खुलासा करेगा कि वह उसे खुद यहां तक लेकर आया है.
शो में दिखाया जाएगा कि युवराज का सामना मायरा से होगा. युवराज को पता चल जाएगा कि मायरा, अभिरा और अरमान की बेटी हैं और इसी वजह से अब देखना होगा कि क्या अब युवराज मायरा को निशाना बनाता है.