टीवी सीरियल "अनुपमा" में आप देखेंगे कि, अनुपमा परिवार के लोगों को बताएगी कि वो अब शाह हाउस में नहीं रहने वाली है.
अनुपमा दावा करेगी कि दिवाली होते ही वो फिर से मुंबई रवाना हो जाएगी. ये बात सुनकर लीला को सांप सूंघ जाएगा.
दिवाली के मौके पर अनुपमा को पता चलेगा कि गौतम कोठारी परिवार के लोगों को बेवकूफ बना रहा है.
जिसके बाद अनुपमा एक बार फिर से सबूत जमा करने की कोशिश करने वाली है.
मौका मिलते ही अनुपमा एक बार फिर से गौतम को एक्सपोज कर देगी. ऐसा होते ही गौतम माही के हाथ धोकर पीछे पड़ने वाला है. वहीं माही भी खुद को सही साबित करने के लिए गौतम को सपोर्ट करेगी.
बताया जा रहा है कि जल्द ही अनुपमा अनुज की तलाश में घर छोड़ देगी.
वहीं अनुज भी 20 साल बाद कोमा से बाहर आने वाला है. कोमा से बाहर आते ही अनुज और अनुपमा का मिलन होगा.
वसुंधरा और ख्याति मिलकर अनुपमा को सबक सिखाने की प्लानिंग करेंगी.
वसुंधरा और ख्याति प्रार्थना का बच्चा अबॉर्ट करने की कोशिश करने वाली है. अस्पताल में वसुंधरा और ख्याति नया खेल खेलेंगी.
वसुंधरा और ख्याति को नजरअंदाज करके अनुपमा एक बार फिर से डांस रानीज के साथ रवाना होने वाली है. आगे चलकर अनुपमा कई डांस कॉम्पिटिशन्स में हिस्सा लेगी.