टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के में आप देखेंगे कि, अभिरा की सोच में तब्दीली होगी। वह रूप के इमोशनल साइड को देख इमोशनल हो जाएगी।
दरअसल, अभिरा, बी नानू को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल लेकर जाएगी। हॉस्पिटल में अभिरा की नजर रूप पर पड़ेगी। अभिरा को रूप पर शक होगा।
ऐसे में वह रूप का पीछा करेगी और तभी अभिरा को पता चलेगा कि रूप की मां अस्पताल में भर्ती है। वह रूप को अपनी मां का ख्याल रखते देखेगी।
हालांकि, जब उसकी मां उसे पहचानने से मना कर देगी तब अभिरा इमोशनल हो जाएगी।
अभिरा को इस बात का एहसास होगा कि उसने रूप को कितना गलत समझा। वह समझ जाएगी कि रूप लालची नहीं है। उसे पैसों की जरूरत है।
रूप ने अरमान को अभिरा के मना करने के बावजूद एलिमनी के कागज भेज दिए थे इसलिए अभिरा ने रूप के साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
लेकिन अब अभिरा अपना फैसला बदल देगी। वह रूप की हालत देखने के बाद उसके साथ दोबारा काम करने का फैसला लेगी।
अभिरा को ये भी पता चलेगा कि रूप, शिवानी का बेटा नहीं है। शिवानी का असली बेटा बहुत साल पहले कहीं खो गया था।
बेटे के खो जाने की वजह से शिवानी की ऐसी हालत हो गई है। शिवानी की हालत देख रूप ने उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और वह उसका बेटे की तरह ख्याल रख रहा है।