टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे, पोद्दार हाउस में दिवाली के मौके पर रामलीला होने वाली है।
आज दादीसा व्हील घुमाकर घरवालों को उनके किरदार बताती हैं कि इस रामायण में कौन किसका किरदार प्ले करेगा!
इस रामायण में माधव राजा दशरथ बनेंगे तो विद्या कैकई का किरदार निभाएगी।
काजल भरत, फुफासा विभीषण, तान्या कौशल्या, मनोज हनुमान, मनीषा मंथरा, अभीर और कियारा लक्ष्मण और उर्मिला जबकि दादीसा सूर्पनखा बनने वाली हैं।
राम का किरदार मायरा करेगी जबकि अभिरा को सीता का किरदार मिला है वहीं रावण का रोल अरमान करेगा।
अब सभी घरवाले अपने अपने किरदार की प्रैक्टिस कर रहे हैं क्यूंकि घर में रामलीला का प्रोग्राम बस शुरू ही होने वाला है।
वहीं दूसरी तरफ अभिरा का दुश्मन युवराज भी भेष बदलकर पोद्दार हाउस में एंट्री ले चुका है। इस बार युवराज का इरादा अभिरा को जान से मारने का है।
सीरियल के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि युवराज अरमान को बेहोश कर रावण के किरदार में घुस जायेगा और सीताहरण के बहाने वो अभिरा को किडनैप करने वाला है।
ऐसे में अब अभिरा और अरमान इस युवराज नाम की मुसीबत का सामना कैसे करेंगे ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।'