आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा को रुही के प्लान की भनक हो जाती है, वो बार-बार अरमान को आगाह करती है।
ज्वेलरी शॉप में ऑर्डर एक्सचेंज होने की वजह से अभीर मनीष की गाड़ी का पीछा करता है।
पोद्दार निवास के बाहर अभीर मनीष से अपने हक को छीनने की बात कर वहाँ से चला जाता है।
मनीष के चेहरे पर परेशानी देख अभिरा उसे कुछ भी छुपाने से मना कर देती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा और अरमान के बच्चे की नामकरण का फंक्शन शुरू हो जाता है और सभी पोद्दार खानदान के लोग खुशी-खुशी नाचते हैं।
राजन शाही के सीरियल में आगे देखने को मिलता है की रुही की चाल उलटी कर अभिरा बच्चे का नाम अभशगुन से बदल दक्ष रख देती है।
रुही अपनी ही चाल को नाकामयाब देख हैरत में पड़ जाती है।
कहानी में नर्स रोहित को ब्लैकमेल करते हुए घर पहुंच जाती है और खूब सारे पैसे डिमांड करती है।
सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला की अभिरा अपने बच्चे को छोड़ कोर्ट केस लड़ने जाती है और ऐसा करने से दादी सा उसे मना करती है।
NEXT
Explore