आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा जब ड्रेसिंग रूम में बैठी रो रही होगी तब राही आएगी और अपनी मां से कहेगी. आज जो अपने किया है मेरे साथ वो दुनिया की कोई मां नही कर सकती है.
राही का मेकअप बिगड़ा हुआ होगा और उसकी आंखों में आंसू होंगे. राही अपनी मां से कहेगी- मां कहलाने के लायक नहीं हैं आप. अनुपमा क्यों रो रही है और राही अपनी मां से किस बात पर नाराज है.
इस बात का जवाब प्रोमो वीडियो में नहीं दिया गया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि राही किसी वजह से कॉम्पिटिशन हार जाएगी.
शो में आप आगे देखेंगे कि, इसके बाद वह अपनी मां को इस बात के लिए कसूरवार ठहरा देगी.
लेकिन क्या वाकई अनुपमा ने अपनी बेटी राही को धोखा दिया है और उसे जान बूझकर कॉम्पिटिशन से बाहर करवा दिया है.
अनुपमा अपनी बेटी से कहेगी- तू गलत समझ रही है. लेकिन राही उसकी एक नहीं सुनेगी और कहेगी- बंद करिए अपना यह ढोंग.
धोखे की मूर्त है आप. अनुपमा की आंखों में तकलीफ और दर्द साफ नजर आएगा.
अनुपमा अपनी बेटी पर चिल्लाएगी और कहेगी- मूरत बोलती नही है इसका मतलब यह नही की तू कुछ भी बोलेगी.
तब राही अपनी मां को जवाब देगी कि बोलूंगी नहीं सिर्फ करूंगी. अब तक मैं आपसे इरफ नफरत करती थी, अपर आज आपने मुझसे एक नया रिश्ता बनाया है... दुश्मनी का.
राही अपनी मां की तरफ कोई चीज फेंक कर मारेगी लेकिन यह जाकर एक शीशे पर लगेगी और शीश टूट जाएगा.
अब देखना यह होगा कि जब नफरत में राही अपनी मां को इतनी तकलीफ दे रही थी तो दुश्मनी में वह किस हद तक जाएगी.
NEXT
Explore