टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.
लेटेस्ट एपिसोड अभीरा और अरमान के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां विद्या दोनों के रिश्ते में कड़वाहट लाने की कोशिश कर रही है. हाल ही में रूप कुमार की एंट्री हुई है.
अब शो में एक और नया शख्स मसाला लाने के लिए तैयार है. जी हां अरमान की असली मां के रूप में विभूति ठाकुर की एंट्री हो रही है. अभिनेत्री आखिरी बार ‘सास मां, बहू बेटी होती है’ में नजर आईं थी.
विभूति ठाकुर ने ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, ”हां, मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के कलाकारों में शामिल हो रही हूं और शूटिंग शुरू कर चुकी हूं.
फिलहाल सिर्फ यह खुलासा कर सकता हूं कि मैं शिवानी का किरदार निभाऊंगी. मेरे किरदार का मानना है कि रूप कुमार उसका बेटा है, लेकिन सच्चाई यह है कि वह वास्तव में अरमान की मां है.
राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर विभूति काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, ”मैं राजन सर और उनकी क्रिएटिव दृष्टि का बहुत सम्मान करती हूं.
उनके साथ काम करना हमेशा से मेरी विशलिस्ट में रहा है और मुझे खुशी है कि आखिरकार वह मौका आ ही गया.
इतने फेमस और लंबे समय तक चलने वाले शो का हिस्सा बनना वास्तव में एक सम्मान की बात है.” उन्होंने श्रुति उल्फत संग काम करने पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि श्रुति एक शानदार अभिनेत्री हैं.
उनके साथ एक बार फिर स्क्रीन पर दिखना बेहद खुशी की बात है. ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, अलका कौशल, राहिल आजम और संदीप राजोरा जैसे कलाकार हैं.