आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, आत्मसम्मान को उपर रखते हुए अनुपमा पराग कोठारी के घमंड के साथ-साथ पैसों को भी हवा में उड़ा देगी।
आंसू बहाते हुए अनुपमा प्रेम और राही के रिश्ते को तोड़ने की बात तक कह देती है। पराग कोठारी से मिलने के बाद अनुपमा खुद को इन सब चीजों का दोषी मानती है।
अनुपमा खुद से बातें करते हुए कहती है कि सब उसी कि गलती है की उसने बिना कुछ पड़ताल किए राही का हाथ प्रेम को दिया।
घर लौटे ही अनुपमा प्रेम को झूठ बोलने के लिए चांटा मारेगी जिसे देख सब हैरान रह जाएंगे।
अनुपमा सभी के आगे प्रेम को पराग का बेटा बनाती है और उस पर भावनाओं, विश्वास का मजाक उड़ाने का इल्जाम लगाती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, गुस्से में चूर अनुपमा प्रेम को धक्का मारते हुए बाहर घर से बाहर निकाल देती है। हालांकि राही को विश्वास नहीं होता कि प्रेम कोठारी है
लेकिन अनुपमा उसकी आंखें खोलते हुए असलियत बताती है। पराग, मोतीबेन और ख्याति शाह हाउस पहुँच जाएंगे।
इस दौरान पराग अपने द्वारा की गईं बतमीजियों के लिए अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगेगा।
मोतीबेन और पराग अनुपमा से बेटी राही का हाथ प्रेम के लिए मांगते हैं। इस दौरान पराग और मोतीबेन आंखों ही आंखों में बातें कर रहे होते हैं जिसे देख अनुपमा को आभास होता है कि कुछ तो गड़बड़ है।