आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, गाड़ी में अरमान को अभिरा का पर्फ्यूम मिलता है जिसे सूंघ वापिस उसके दिल में फीलिंगस जाग जाती है।
अरमान इस बात को माँ लेगा कि वो अभिरा को नहीं भुला पा रहा। वहीं दूसरी तरफ चारु रुही को बताती है कि अभीर ने उसे प्रपोज किया था।
लेकिन वो कन्फ्यूज है कि अभीर के प्यार को एक्सेप्ट करे या नहीं। आगे चलकर चारु अभीर का प्यार अपना लेती है और दोनों एक दूजे को गले लगा लेते हैं।
अभीर बताता है कि चारु ही उसे संभाल सकती है और उसे देख कैसे हिम्मत भी मिलती है। अभिरा रूप से मिलने मंदिर पहुँच जाती है।
रूप का मानना है कि मंदिर में ही वकील को क्लाइंट्स मिलेंगे क्यूंकी अपनी सारी प्रॉब्लेम लेकर वो भगवाने के पास आते हैं।
शो में आप आगे देखेगे कि, रूप अभिरा को पहले ही दिन अजीबो-गरीब टास्क देता है जिसे करते ही वो चिड़चिड़ी हो जाती है। पोद्दार हाउस में मनीषा फिर एक बार विद्या को अभिरा के लिए खरी खोटी सुनाती है।
इस बीच संजय आग में घी डालकर विद्या को अभिरा के खिलाफ भड़काता है लेकिन मनीषा उसे भी दो बातें सुनाकर चुप कर देगी।
रूप अभिरा को अरमान से एलमनी मांगने के लिए कहता है लेकिन ऐसा करने से वो मना कर देगी। गुस्से में अभिरा रूप को पैसों का लालची बताएगी और वो इस बात को एक्सेप्ट भी करेगा।
थोड़ी देर बाद रूप एक व्हीलचेयर पर बैठी औरत को लेकर अभिरा के सामने आता है जो मानसिक रूप से कमजोर है। उस औरत के हाथ में अरमान के बचपन की तस्वीर होगी। ये कोई और नहीं बल्कि अरमान की असली माँ है।
Explore