Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 22 May: अक्षरा की बेटी से कांपेगा फूफा-सा, अभिरा की हरकत से अरामन को लगेगा 440 वॉट का झटका
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अभिरा तैयार होकर इंटरव्यू के लिए जाती है। वहां पर उसका पूरा इंटरव्यू सही होता है और इस बीच अरमान को भी पता चल जाता है कि अभिरा की नौकरी चली गई है। ऐसे में वह उस ऑफिस में अभिरा को जॉब देने की बात करता है, लेकिन अभिरा को यहां पर जॉब नहीं मिलती।
संजय बंसल यानी अरमान का फूफा अभिरा को कहीं भी जॉब करने नहीं देना चाहता और ये बात अभिरा को पता चल जाती है। ऐसे में दोनों के बीच काफी बहस होती है। अभिरा फूफा सा को चेतावनी देती है कि वह इसी शहर में रहकर जॉब करेगी और उससे भी बड़ी वकील बनेगी। ये सुनकर संजय भड़क जाता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अभिरा को उसकी एक फ्रेंड के जरिए नई इंटर्नशिप का ऑफर मिलता है। इसके लिए अभिरा को उस होटल में बुलाया जाता है, जहां बी नानू की एनिवर्सरी पार्टी चल रही होती है।
पार्टी में सभी लोग काफी मस्ती करते हैं। कावेरी पोद्दार फिर से अरमान और रूही की शादी की बात कर देती है, जिस पर मनीष गोयनका भड़क जाते हैं। इस मौके पर पार्टी में अभिरा भी पहुंच जाती है, लेकिन वह साइड से निकलने की कोशिश करती है। हालांकि, वहां पर मनीष गोयनका आ जाते हैं और अभिरा से बात करते हैं। अभिरा को अरमान और रूही को साथ देखकर काफी दुख होता है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, अरामन और रूही की सगाई का जश्न मनाया जा रहा है। बड़े पापा रूही की बात मान गए हैं और उन्होंने अरमान को अपना दामाद स्वीकार कर लिया है।
सगाई के बाद अब पौद्दार परिवार में रूही और अरमान की शादी की तैयारियां में जुट गया है, लेकिन इसी बीच अभिरा की पौद्दार हाउस में वापसी होती है। जी हां, तलाक के बाद एक बार फिर अभिरा, पौद्दार हाउस लौटती है, लेकिन क्यों? आइए बताते हैं।
सामने आए प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिरा, अरमान के कमरे में खड़े होकर आईने के सामने दुपट्टा ओढ़े खड़ी है और कहती है, ‘आजकल पेस्टल्स का ही फैशल है। शादी का जोड़ा हल्के रंगों में ही अच्छा लगता है।’ इसके बाद अभिरा, दुपट्टा नीचे करती है और पीछे मुड़ती है। वह रूही से उसकी पसंद पूछती है। अरमान हैरान रह जाता है।
अरमान, अभिरा से पूछता है, ‘तुम ये सब क्यों कर रही हो अभिरा?’ अभिरा कहती है, ‘क्योंकि मैं आपकी वेडिंग प्लानर हूं सर। आप दोनों की शादी करवाना मेरी जिम्मेदारी है।’ अरमान को 440 वॉट का झटका लगेगा। वह कहेगा, ‘तुम्हारा सपना तो वकील बनना था न?’
अभिरा अपने मन में कहती है, ‘मेरा तो सपना तुम्हारे साथ रहने का था जो अब कभी पूरा नहीं होगा।’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अभिरा वेडिंग प्लानर कैसे बनी? रूही और अरमान की शादी से पहले क्या-क्या होगा? जब चाची-सा और माधव को पता चलेगा कि अभिरा, रूही और अरमान की वेडिंग प्लानर है तब क्या होगा।