आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा से होती है जो ये जान लेती है कि शिवानी ही अरमान की असली मां है।
ये बात अभिरा अरमान को बताती है कि उसकी असली मां जिंदा है और वो शिवानी है।
ये सुन अरमान अभिरा का धन्यवाद करता है कि उसने उसकी मां से मिलवाया।
वहीं शिवानी को जैसे होश आता है और रूप को धक्का देकर कहती है कि वो उसका आरू नहीं है। शिवानी रूप को खरा सोना बताती है।
लेकिन वो ये जान चुकी है कि अरमान ही उसका असली बेटा है। गोएनका हाउस में अभीर और कियारा को मनीष घर में एंट्री नहीं देगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, राजन शाही के सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा अरमान को समझा बुझाकर शिवानी से मिलने के लिए कहती है।
पोद्दार हाउस में कावेरी विद्या को बताती है कि शिवानी आश्रम से बाहर आ गई है जिसे सुन वो अपना आपा खो देगी।
हालांकि कावेरी विद्या से वादा करती है कि वो इस परिवार पर शिवानी का साया पड़ने नहीं देगी। वहीं दूसरी तरफ सवर्णा कियारा और अभीर का घर में स्वागत करती है।
लेकिन कोई खुश नहीं है। कियारा को देख-देख कर अभीर को महसूस हो रहा है कि उसने शादी कर बड़ी गलती कर दी है।
Explore