शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि, अरमान रूही को रामनवमी की पूजा के लिए गोयनका हाउस लेकर आता है और इस दौरान कुछ महिलाएं विधवा होने को लेकर रूही को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.
आज "ये रिश्ता क्या कहलाता है" के एपिोसड आप देखेंगे कि ,अरमान रूही को चूड़ियां देगा और कहेगा कि रोहित ने मरने से पहले मुझे तुम्हारी और दक्ष की जिम्मेदारी दी थी.
जिसके बाद रूही सोचेगी कि उसे भी जीने का हक है और सच्चे जीवनसाथी का प्यार पाने का हक है और साथ ही उसके दिमाग में यह आएगा कि अरमान उसके लिए बेस्ट पार्टनर है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान को ऑब्सेस्ड हो जाएगी और अभिरा को उसके साथ देखकर चिढ़ने लगेगी.
वह अब अरमान-अभिरा के बच्चे पर भी अपना हक जमाने लगेगी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान को ही अपना सब कुछ मान बैठेगी, जिसको लेकर विद्या टेंशन में आ जाएगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अपने पेट पर हाथ रखकर बच्चों से बात कर रही होगी और विद्या उसे देख लेगी.
जिसके बाद विद्या अभिरा को लेकर टेंशन में होगी और कहेगी कि वह असल में बहुत अ्छी है और लोग उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. विद्या इस बात को लेकर टेंशन में होगी कि कहीं आगे चलकर रूही अरमान और अभिरा को अपना बच्चा देने से इनकार ना कर दे.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही दक्ष को अरमान की फोटो दिखाकर उसे पापा बोलना सिखाएगी और कहेगी कि वही तुम्हारे पापा हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान और अभिरा बेडरूम में रोमांस कर रहे होंगे और इस दौरान रूही उन्हें देख लेगी और जल-भुन उठेगी, जिसके बाद रूही वहां आकर उन्हें दक्ष को दे देगी.
ये रिश्ता क्या कहलाता हे के अपकमिंग एपिसोड में देकने को मिलेगा कि संजय कृष को पुलिस से बचाने की कोशिश करेगा और उसे दिलासा देगा कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा हालांकि यह बात अभिरा सुन लेगी और अरमान को पूरा सच बता देगी.
NEXT