आज सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान अपने बेबी को पहला वैक्सीनेशन दिलाने के लिए जाते हैं।
लेकिन घर के सभी लोग उनके साथ तैयार होते हैं। ये सब देखकर रूही और मनीषा चिड़ जाते हैं।
लेकिन अभिरा सभी लोगों के साथ अस्पताल जाती है। रास्ते में आते हुए अरमान का गाड़ी एक शख्स की कार से टकराने से बच जाती है।
और ये इंसान कोई और नहीं बल्कि अबीर होता है। अभिरा अभीर को सुनाने के लिए आगे आती है।
लेकिन अबीर मनीष गोयनका को देख भड़क जाता है और उनसे पुरानी बातें करने लगता है। लेकिन मनीष गोयनका कुछ नहीं समझते।
शो में आप आगे देखेंगे कि, कावेरी पोद्दार मनीषा से उसकी गलतियों पर माफी मांगती है। दूसरी तरफ रोहित बीएसपी के साथ खेल रहा होता है।
लेकिन अरमान बेबी को रोते हुए देखकर उसे चुप करवा देता है और फिर दोनों अपने अपने काम में लग जाते हैं।
वहीं, कृष, कियारा और चारू मिलकर शहर में आए नए बैंड के कॉन्सर्ट में जाने का प्लान करते हैं।
तभी सीन बदलता है और मनीष गोयनका का घर दिखाया जाता है। घर के बाहर अबीर खड़ा होता है, जो मनीष गोयनका के रूम की खिड़की पर पत्थर मारता है।
मनीष गोनयका उसे देख लेते हैं। शो में आगे दिखाया जाएगा कि कावेरी अभीरा को जॉब छोड़ने की नसीहत देगी और उसे घर में ही रखेगी।
NEXT
Explore