आचार्य चाणक्य ने उन पांच संकेतों के बारे में चेताया है जो बताते हैं कि आपके घर में आर्थिक संकट आने वाला है। चलिए जानते हैं वे कौन से संकेत हैं।
घर में बात-बात पर लड़ाई- झगड़ा हो रहा हो, क्लेश हो रहा हो तो यह इस बात का संकेत है कि घर पर आर्थिक विपदा आने वाली है।
घर में बार- बार कांच का टूटना शुभ नहीं है। यह आने वाले आर्थिक संकट का संकेत है। ध्यान रहे कि घर में कांच की टूटी-फूटी चीजें भी ना रखी रहें। ये घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं।
अमूमन हर घर में तुलसी का पौधा होता है। अगर तुलसी का पौधा सूखने लग जाए या उस पर सफेद फफूंदी लगने लग जाए तो यह आने वाली आर्थिक तंगी की ओर इशारा करता है।
जिस घर के सदस्यों का पूजा-पाठ से मन हटने लगे या बात- बात पर भगवान को कोसा जाए या पूजा-पाठ ही बंद कर दिया जाए तो ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं आती हैं।
जिस घर में बड़े बुजुर्गों को बात-बात पर अपमानित किया जाता है उस घर में भी लक्ष्मी नहीं टिकती हैं। बुजुर्गों के दिल से निकली आह घर में आर्थिक तंगी को न्योता देती है।
NEXT
Explore