Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2024: अरमान को उसका हक दिलाएगी विद्या, दादीसा की बजाएगी बैंड...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2024: अरमान को उसका हक दिलाएगी विद्या, दादीसा की बजाएगी बैंड...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2024: अरमान को उसका हक दिलाएगी विद्या, दादीसा की बजाएगी बैंड...
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शुरुआत में काफी कुछ होने वाला है। सीरियल की शुरुआत में अभिरा अरमान को ये समझाती हुई दिखाई देगी कि वो उसकी मां के चलते अपने परिवार को ना छोड़े।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2024: अरमान को उसका हक दिलाएगी विद्या, दादीसा की बजाएगी बैंड...
इसके बाद वो अरमान के साथ फोटो क्लिक करवाती हुई नजर आती है। ताकि जब भी उसे अरमान की याद आए तो वो उनस तस्वीर को देख लें। अरमान अभिरा का बर्ताव देखकर हैरान रह जाएगा। साथ ही उसके साथ एक नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाएगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 March 2024: अरमान को उसका हक दिलाएगी विद्या, दादीसा की बजाएगी बैंड...
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा जब सो जाएगी तो उसे देखकर अरमान खूब रोएगा। वो सोएगा कि उसकी वजह से बेचारी अभिरा की जिंदगी बर्बाद हो गई।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि अरमान के चले जाने के बाद अभिरा भी रोएगी। साथ ही अपने आप को हिम्मत देगी कि एक न एक दिन उसे अरमान से अलग तो होना ही था।
अभिरा अपनी पैकिंग शुरू कर देगी। अभिरा अपने आप से बात करते हुए कहेगी कि वो मौका मिलते ही घर से भाग जाएगी। वहीं बी नानू भी अभिरा के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आएंगे।
वो कहेंगे कि अभिरा को उनके हिस्से की भी खुशियां मिल जाए। वहीं, रूही भी भगवान से ये प्रार्थना करेगी कि अरमान इसी घर में रहे।
इसके बाद अगली सुबह जब अरमान और अभिरा को दादी सा घर छोड़कर जाने के लिए कहेगी तो विद्या अपनी आवाज उठाएगी। वो दादी सा से कहेगी कि वो अपना फैसला अपने पास ही रखें।
पहले वो बहुत आराम से अपनी बात रख रही थी, लेकिन अब वो ऊंची आवाज में ये बात कहेगी कि अरमान और अभिरा इस घर को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। वैसे अब देखना ये होगा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में विद्या की आवाज क्या दादी सा के कानों तक पहुंच पाएगी या फिर नहीं।