Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 August 2023: अभिमन्यु की बेगुनाही साबित करेगी अक्षरा, फिर घर छोड़कर भाग जाएगा अभीर...
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा अभिमन्यु से सवाल करती है कि अगर अभिनव जिंदा होते तो, वो अभीर को किसको सौंपते।
अभिमन्यु कहता है कि मेरे बेटे की खुशी उनके माता-पिता के साथ है, इसलिए मैं 100 बार भी उसे उसके माता-पिता को ही सौंपता।
अक्षरा जज से कहती है कि अभिमन्यु खुद 1 दिन पहने कानूनी तौर पर अभीर को अभिनव को सौंपना चाहता था और उनके पास उन्हें मारने का कोई मोटिव नहीं है।
जज कोर्ट की अगली तारीख देकर निकल जाते हैं लेकिन कायरव अभिमन्यु पर भड़क जाता है कि वो खुद बचने के लिए अक्षरा का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन अक्षरा कहती है कि ये उसका फैसला है।
कायरव कहता है कि ये इंसान खूनी है..और तू इसे बचा रही है लेकिन अक्षरा फिलहाल कुछ भी सुनने के मूड में नहीं है।
दूसरी तरफ मंजरी को अभिमन्यु पर गुस्सा आता है कि दुनिया में केस लड़ने के लिए उसे सिर्फ अक्षरा ही मिली।वो ये केस लेकर तुझे धोखा देकर निकल जाएगी। लेकिन अभिमन्यु कहता है कि वो सबकुछ भूलकर मेरे लिए लड़ रही है..मुझे उसपर भरोसा है।
अब अक्षरा को लेकर गोयनका हाउस में बवाल हो जाता है और सभी लोग उससे बेगुनाही का सबूत मांगते हैं…अक्षरा सबूत तो नहीं देती लेकिन घरवालों को समझाने की कोशिश करती है कि अभिमन्यु बेगुनाह है।
इसी बीच मुस्कान अक्षरा पर इल्जाम लगाती है कि मंजरी तो पहले से ही आपको और अभिमन्यु को साथ देखना चाहती थी और अब अभिनव के जाते ही..शायद आप भी यहीं चाहती है..इसलिए अभिमन्यु को बचाने के लिए लड़ रही हैं।
ऐसी बात मुस्कान के मुंह से सुनकर मनीष भड़क जाता है और मुस्कान को सुनाता है। मुस्कान के अलावा अब अभीर भी अक्षरा से नाराज हो जाता है। आने वाले एपिसोड में अभीर लापता होने वाला है।