सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। सवि ने फैसला कर लिया है कि वो अपने गुनेहगारों को नहीं छोड़ेगी।
वहीं ईशान ने भी सवि का साथ देने का मन बना लिया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सवि ईशान के कॉलेज में जमकर तमाशा खड़ा करती है।
ईशान मामले को संभालने की कोशिश करता है। हालांकि सवि का केस मीडिया में उछल जाता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और तमाशा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, यशवंत सवि को सबक सिखाने का फैसला करेगा। यशवंत अपने गुंडे को सवि के पास भेज देगा।
पहले ये गुंडा सवि को 2 लाख रुपए देने की बात करेगा। जिसके बाद ये गुंडा सवि को दूसरे लालच देगा।
हालांकि सवि इस गुंडे से कोई भी मदद लेने से इनकार कर देगी। ऐसे में ये गुंडा सवि को जान से मारने की धमकी देगा।
यशवंत के गुंडे की बातें सुनकर सवि घबरा जाएगी। सवि बिना देर किए ईशा को फोन करेगी। सवि बताएगी कि उसकी जान खतरे में है। सवि फैसला करेगी कि वो रामटेक वापस आ रही है।
ईशा सवि को कॉलेज से कहीं नहीं जाने देगी। फोन पर सवि ईशा को सब कुछ बताएगी। ईशा बिना देर किए ईशान को फोन मिलाएगी।
पहले तो ईशा ईशान को खूब जलील करेगी। उसके बाद ईशा ईशान को जेल भेजने की बात कहेगी। ईशा का गुस्सा देखकर ईशान चौंक जाएगा।
ईशान कॉलेज में सवि के पास जाएगा। ईशान सवि को शांत करवाएगा। इसी बीच ईशान बिना देर किए बोर्ड मीटिंग का अरेंजमेंट करने वाला है। यहां पर सवि सबके सामने सच लाकर खड़ा कर देगी। ईशान भी इस बार सवि का ही साथ देगा।