टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की कहानी में आगे आप देखेंगे, अभिरा सच बताए बिना अपने करवाचौथ के व्रत की तैयारी करेगी.
वहीं अरमान कावेरी के साथ समय बिताएगा. अरमान अभिरा की सरगी का भी इंतजाम करेगा.
अरमान सरगी के नाम पर अभिरा को चॉकलेट और आइसक्रीम खिलाएगा. अरमान का प्यार देखकर अभिरा काफी इमोशनल हो जाएगी.
अभिरा करवाचौथ का व्रत रखेगी. रात को चांद देखने से पहले ही अभिरा बेहोश होकर गिर जाएगी. अभिरा की हालत देखकर अरमान घबरा जाएगा.
अरमान बिना देर किए अभिरा को अस्पताल लेकर जाएगा. यहां अरमान को पता चलेगा कि अभिरा मां बनने वाली है. ये बात जानकर अरमान चौंक जाएगा.
इसी बीच सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है क कहानी में एक और एंट्री होने वाली है. जल्द ही राजन शाही के शो में आप पांड्या स्टोर स्टार शहजाद अब्दुल्लाह को देखने वाले हैं.
शहजाद अब्दुल्लाह के आने से अरमान और अभिरा की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
कहानी में शहजाद अब्दुल्लाह नीरज का रोल निभाएंगे जो कि चारू के साथ शादी करने वाला है.
इसी बीच अरमान और अभिरा को दुबई भी जाने का मौका मिलेगा. दुबई में अरमान और अभिरा अपना हनूमीन मनाएंगे.