सीने में दर्द या बेचैनी: यह दर्द सीने के बीच या बाईं ओर हो सकता है.

सांस मे दिकत :हार्ट अटैक सांस लेने में तकलीफ होते है.
पेट में दर्द: सीने में जलन जैसा महसूस हो सकता है.पेट दर्द, जो फैल सकता है.
हार्ट अटैक पर चिंता या “आसन्न विनाश” की भावना रखा जा सकता है.
हार्ट अटैक कमजोरी आना चक्कर आना या बेहोश हो जाना सिर हल्का महसूस होना,
हार्ट अटैक ठंडा हो जाना और ठंडा पसीना आना.
हार्ट अटैक जबड़े,पीठ या गर्दन में दर्द और बेचैनी होना.
कंधों में दर्द या बेचैनी होना.एक या दोनों भुजाओं में दर्द होना.
नींद न आने की समस्या (अनिद्रा).
NEXT
Explore