टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा मिलकर मायरा के साथ समय बताते हैं और फिर दोनों मिलकर उसका प्रोजेक्ट पूरा करने में लगते हैं.
अरमान और अभिरा के बीच नजदीकियां आएंगी लेकिन वाणी की आवाज सुनकर अभिरा चली जाएगी.
कृष कंपनी को टेकओवर करने का प्लान बना लेता है लेकिन तान्या उसे औकात दिखाते हुए मैनेजर की पोस्ट देती है तो कृष उसे लात मार देता है.
शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा मायरा के साथ स्कूल जाती है ताकि उसके साथ प्रेजेंटेशन दे सके.
विद्या इशारों ही इशारों में वानी को घर से चले जाने के लिए कहेगी, जिससे वानी को महसूस होगा कि उसे यहां से चले जाना चाहिए.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार और विद्या की बातें सुनकर वानी घर छोड़कर चली जाती है.
वानी अभिरा के नाम पर एक छोटा सा लेटर लिखकर जाती है, जिसे चाची सा पढ़ लेती है और घबरा जाती है.
वानी घर छोड़कर चली गई है. ये सुनकर अभिरा भी हैरान रह जाती है. अभिरा मायरा को साइंस कंप्टीशन के बीच में छोड़कर चली जाती है.