अरमान-अभिरा का हुआ तलाक! सीरियल में अब आया ये धमाकेदार मोड़

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आप देखेंगे कि, अभिरा और अरमान की लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि बात तलाक तक पहुंच जाएगी।
अभिरा और अरमान को समझाने विद्या और अरमान कोर्ट पहुंचेंगे, लेकिन अरमान और अभिरा का झगड़ा देखकर डर जाएंगे।
अभिरा कहेगी, 'मां की साइड लेकर बर्बादी की शुरुआत तुमने की है।' अरमान भड़क जाता है। तभी वह विद्या बीच में आ जाती है।
विद्या, अरमान को समझाने की कोशिश करेगी कि वह अभिरा से उसकी वजह से न लड़े। अरमान कहेगा, 'हमारे पास लड़ने के लिए और भी बहुत सारी चीजें हैं।'
अरमान भड़क जाता है और बोलता है कि 'अब इस रिश्ते को खत्म करते हैं और अलग-अलग रहते हैं।' अभिरा कहेगी, 'अलग-अलग तो हम रह ही रहे हैं।
वही विद्या डर जाएगी। विद्या, अरमान और अभिरा को समझाने की कोशिश करेगी। विद्या कहेगी, 'तुम दोनों पागल हो गए हो क्या?'
वहीं दादी-सा कहेंगी, 'हम तुम्हारे इस फैसला का कभी सपोर्ट नहीं करेंगे।' इसी बीच विद्या, अरमान और अभिरा की चोरी पकड़ लेगी।
इतना ही नहीं, विद्या, अरमान और अभिरा का सच सामने लाने के लिए ये भी कहेगी कि वह अरमान और अभिरा के तलाक की बात खुद मायरा को बताएगी।
अरमान और अभिरा डर जाएंगे और उनकी लड़ाई का सच सामने आ जाएगा। दादी-सा भड़क जाएंगी और दोनों को फटकार लगाएंगी।