टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अभिरा रुही के आगे बच्चे को दूध पिलाने के लिए गिड़गिड़ाती है।
मन में गुस्सा और जलन के कारण रुही अभिरा के बच्चे को दूध पिलाने से मना कर देती है और उसे कमरें से धक्के मार बाहर निकाल देती है।
भूख में तड़प रहे बच्चे को अभिरा आर्टिफिशियल दूध पिलाने वाली होती है लेकिन तभी विद्या उसे रोक देती है।
यह देख अभिरा लोरी गाकर बच्चे को सुला देती है। वहीं दूसरी तरफ गलती से रोहित रुही के आगे सच बोल देता है।
लेकिन बात को पलट देता है। बार-बार रोहित के मुंह से 'अपना बच्चा' शब्द निकल रहा होता है।
ऐसे में रुही अभिरा और बच्चे दूर जाने के लिए मायके जाने का फैसला करती है।
शो आगे देखेंगे कि, अभिरा को मन ही मन यह बात खा रही होती है कि क्या अरमान बच्चे से प्यार नहीं करता।
अगले दिन सुबह विद्या को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा की अभिरा बच्चे को आर्टिफिशियल दूध पीला रही है।
इन सब के बीच घर में आर्यन के स्कूल से हॉकी कोच घर में एंट्री लेते हैं।
वह सभी को बताते हैं कि आर्यन के बैग से शराब मिलने की वजह से उसे स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है।
NEXT
Explore