टीवी सीरियल "अनुपमा" के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि परी के आउट होने के बाद सेमी फिनाले में माही, आध्या, प्रेम और ईशानी पहुंचते हैं.
कंपटीशन से पहले प्रेम आध्या से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वह उसे विक्टिम कार्ड प्ले न करने की नसीहत दे देता है.
अगले दिन कंपटीशन में माही और प्रेम काफी अच्छा परफॉर्म करते हैं और आध्या का डांस भी गजब का होता है.
लेकिन ईशानी परफॉर्मेंस से पहले काफी नर्वस होती है. वह अपनी मां पाखी को इसके बारे में बताती भी है और उसे हग करने के लिए कहती है.
लेकिन पाखी उसे मना कर देती है और सीधा स्टेज पर ले जाती है, जहां पर ईशानी अपने डांस स्टेप भूल जाती है और डिसक्वालीफाई हो जाती है.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि ईशानी अपना सारा गुस्सा अपनी मां पाखी पर निकाल देती है. वह पाखी पर आरोप लगाती है कि उसके प्रेशर की वजह से वह शो से बाहर हो गई.
ये सुनकर पाखी उसपर हाथ उठाती है तो माही रोक लेती है. इसके बाद अनुपमा का गुस्सा फूटता है और वह पाखी को भर-भरकर सुनाती है और फिर सभी लोग वहां से चले जाते हैं.
आखिर में अनुपमा के साथ प्रेम, आध्या और राही बचते हैं, जो फिनाले में पहुंच गए हैं. अनुपमा तीनों का जोश बढ़ाती है.
तभी आध्या राही को हराने की बात बोल देती है. तब अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह अनुपमा को ही खरी खोटी सुना देती है.
NEXT
Explore