टीवी सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आप देखेंगे कि, काजल अपने ही परिवार के सामने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर करेगी।
वह सबके सामने कहेगी कि उसके परिवार की इस घर में कोई इज्जत नहीं है और उन्हें हमेशा सबसे आखिर में रखा जाता है। काजल की बातें सुनकर घर वाले हैरान रह जाएंगे और घर का माहौल और बिगड़ जाएगा।
काजल गुस्से में इतना आगे बढ़ जाएगी कि वह अपनी मां कावेरी पोद्दार से घर के बंटवारे की मांग कर देगी। वह कहेगी कि उसे अपने हक का हिस्सा चाहिए और इतने सालों में कावेरी ने उसके परिवार को कुछ नहीं दिया। ये मांग सुनकर पूरा परिवार दंग रह जाएगा।
काजल को शांत करने और समझाने की कोशिश में अभिरा और अरमान आगे आएंगे। लेकिन काजल किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होगी। इससे दोनों बेहद परेशान हो जाएंगे और हालात संभालने की कोशिशें विफल हो जाएंगी।
बंटवारे की बात सुनकर कावेरी पोद्दार का भी सब्र टूट जाएगा। वह काजल को एक-एक कर वो सब एहसान गिनाना शुरू कर देगी जो उन्होंने काजल और उसके परिवार पर किए हैं।
वह बताएंगी कि कैसे पोद्दार फर्म ने संजय का करियर बनाया और कृष को वकील बनने का मौका दिया।
कावेरी की बातें सुनकर काजल और भड़क जाएगी। वह कावेरी को कोर्ट में ले जाने की धमकी दे देगी। यह सुनकर पोद्दार परिवार के होश उड़ जाएंगे।
तनाव बढ़ाने में तान्या भी पीछे नहीं हटेगी और बंटवारे के सपोर्ट में खड़ी हो जाएगी। उधर विद्या अपना गुस्सा अभिरा और अरमान पर उतारेगी कि उन्होंने काजल का विरोध नहीं किया।
आने वाले एपिसोड में पोद्दार परिवार की यह जंग और गहराने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या अभिरा और अरमान इस टूटते परिवार को जोड़ पाएंगे या हालात हाथ से बाहर हो जाएंगे।