आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रूही घर में अकेले बैठकर वो सब याद करती है, जो उसने दक्ष के साथ किया था. तभी उसे पता चलता है कि अरमान ठीक है.
दूसरी तरफ अभिरा फिर से कोर्ट जाने के लिए गोयनका हाउस में तैयार हो जाती है. तभी घर पर तलाक के पेपर्स आ जाते हैं.
जो मनीष गोयनका मनवाता है और वह अभिरा से झूठ बोलकर पेपर्स अपने पास रख लेता है. इसके बाद इन्हें पोद्दार हाउस भेज देता है.
इसी दौरान अरमान अभिरा से मिलने के लिए निकल जाते हैं और दोनों एक कैफे में मिलते हैं. यहां पर अरमान अभिरा से बात करने की कोशिश करता है.
तभी विद्या वहां आकर अभिरा से तलाक के बारे में पूछती है. अरमान तभी तलाक का सुनकर हैरान रह जाता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा तलाक के पेपर्स देकर मनीष गोयनका को याद करती है और सब समझ जाती है. इसके बाद वह सीधा गोयनका हाउस जाकर तलाक के पेपर्स के बारे में पूछती है.
तब अबीर और मनीष गोयनका मिलकर अभिरा को तलाक के खिलाफ जाने नहीं देते. वह दोनों ऐसी ऐसी बातें बोलते हैं, जो सब अरमान के खिलाफ होती हैं. इसी वजह से अभिरा कुछ बोल नहीं पाती.
हालांकि, स्वर्णा और सुरेखा दोनों ही तलाक के खिलाफ होती हैं. अब शो में आगे दिखाया जाएगा कि मनीष गोयनका और कावेरी पोद्दार का सामना एक इवेंट में होगा और यहां पर दोनों के बीच स्टेज पर ही बहस हो जाएगी.
इस मौके पर गलती से अरमान का हाथ मनीष गोयनका पर उठ जाएगा और वह गिर जाएगा, जिसके बाद अभिरा का गुस्सा निकलेगा. अभिरा अरमान को तलाक देने के लिए तैयार हो जाएगी.