हिंदी टीवी शो का मोस्ट पॉपुलर सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में आज आप देखेंगे, अरमान और अभिरा का फोन एक्सचेंज हो जाएगा, वहीं अभिरा के फोन में आलिया डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाती है।
वहीं जब अरमान और अभिरा का फोन एक्सचेंज हो जाता है और अरमान उसका फोन चेक करने लग जाता है। जिस वजह से अभिरा गुस्से से लाल हो जाती है।
अरमान की इस हरकत की वजह से अभिरा उसे खूब सुनाती है और कहती है कि तुम फिर वही पुरानी गलती दोहरा रहे हो। अभिरा अरमान से बुरी तरह नाराज होने वाली है।
वहीं अब अरमान अभिरा के लिए लड़की भी बनने वाला है, जी हां! गर्ल्स हॉस्टल में बॉयज को आना अलाउड नहीं है।
जिस वजह से अरमान सलवार सूट पहनकर गर्ल्स हॉस्टल में एंट्री करेगा और सीधे अभिरा के रूम में जाएगा। अभिरा को पहले समझ में नहीं आएगा।
लेकिन जब उसे पता चलेगा कि ये अरमान है, वो पूरी तरह शॉक्ड हो जाएगी। अरमान को इस लुक में देख अभिरा की हंसी छूट जाएगी।
तभी वहां पर उसकी अन्य रूममेट आ जाएंगी, जिन्हें देख अरमान अभिरा के पीछे छिप जाएगा।
हालांकि बहुत ही जल्द उन्हें भी पता चल जाएगा कि ये अरमान है। ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।