धनतेरस के साथ सनातन धर्म के खास पर्व दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस दिन धन के देवता कुबेर, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और आरोग्य के भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है.
लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर पड़ने वाली त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को भी समर्पित है.
ऐसे में कुछ उपाय करके भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं, जिससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.
इस दिन जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
इस दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
शिवलिंग पर गंगा जल और दूध चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा मिलती है.
इस दिन शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाये और भगवान शिव के मन्त्रों का जाप करें ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
शिवलिंग का गेहूं और धतूरे से अभिषेक करें ऐसा करने से संतान-सुख की प्राप्ति होती है.