सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, अभिरा अपने पूरे परिवार के साथ मंदिर जाने के लिए रवाना होती है. रास्ते में अभिरा एक बुरा सपना देखती है. वहीं अरमान अभिरा को पूकी के आसपास भी फटकने नहीं देता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा, अरमान को अपने सपने के बारे में बताएगी. तब अरमान उससे कहेगा कि जब वो पूकी की देखभाल करता है तो उसे बुरा लगता है. अब वो अपने सपने की वजह से डर गई है.
अभिरा परिवार के साथ मंदिर पहुंचेगी. यहां पर परिवार के लोग सारी रस्में निभाने वाले हैं. ऐसे में रूही दूर से बैठकर तमाशा देखने वाली है. अरमान इस बार भी अभिरा के हाथ में पूकी को नहीं देगा. ऐसे में कावेरी अरमान को समझाएगी.
रस्मों के दौरान परिवार के लोग पूकी और अभिरा पर प्यार लुटाने वाले हैं. इसी बीच विद्या पूकी को लेकर गायब हो जाएगी. विद्या पूकी को लेकर मजार जाएगी ताकि उसकी बुरी नजर उतारी जा सके. इस दौरान विद्या नई आफत में पड़ जाएगी.
विद्या और पूकी को कुछ लोग किडनैप करने की कोशिश करेंगे. अपनी गरदन पर चाकू आते ही विद्या घबरा जाएगी. इसी बीच कहानी में अभिरा की धमाकेदार एंट्री होगी. वहीं परिवार के लोगों को लगेगा कि पूकी गायब हो गई है.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अभिरा पूकी को लेकर भाग जाएगी. अभिरा किडनैपर्स से पूकी को बचाने की कोशिश करेगी.
इस दौरान अभिरा पूकी को एक डिब्बे में छिपा देगी. जल्द ही अरमान पुलिस को बुलाकर अभिरा की मदद करेगा.
किडनैपर्स के पकड़े जाते ही अरमान अभिरा से पूकी के बारे में सवाल करेगा. अभिरा बताएगी कि उसने पूकी को एक डिब्बे में छिपा दिया था. हालांकि अभिरा को वो डिब्बा नहीं मिलेगा. पूकी को तलाशने के लिए अरमान और अभिरा खूब पापड़ बेलने वाले हैं.
अभिरा की ये हरकत अरमान को रास नहीं आएगी. पूकी के मिलते ही अरमान अभिरा से खूब लड़ेगा.
अचानक ही अरमान पूकी को लेकर घर से गायब हो जाएगा. ऐसे में अभिरा भी अरमान के बिना बेघर हो जाएगी और कहानी में 5 साल लंबा लीप आएगा.