Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January 2025: भरी महफिल में अभिरा को भिखारी बनाएगा अरमान, इज्जत की करेगा तार-तार...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा का वकालत का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उसपर घूसखोरी का इल्जाम लगेगा।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January 2025: भरी महफिल में अभिरा को भिखारी बनाएगा अरमान, इज्जत की करेगा तार-तार...
जिसे लेकर अभिरा सोचेगी कि ये चीज संजय बंसल ने कराई है। लेकिन बाद में अभिरा को पता चलेगा कि इन सबके पीछे अरमान है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January 2025: भरी महफिल में अभिरा को भिखारी बनाएगा अरमान, इज्जत की करेगा तार-तार...
वो खुद अभिरा के सामने ये बात भी कबूल करेगा। अभिरा अरमान से सवाल करेगी कि मैंने सिर्फ अपने भाई का साथ दिया था।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 17 January 2025: भरी महफिल में अभिरा को भिखारी बनाएगा अरमान, इज्जत की करेगा तार-तार...
तुम भी अपनी मां का साथ दे रहे थे। मैंने तुमपर कोई सवाल नहीं उठाया, क्योंकि ये तुम्हारा फर्ज है।
तो तुम्हें मेरे फर्ज निभाने पर क्या परेशानी है। अभिरा अरमान से पूछेगी कि हमारा प्यार इतनी जल्दी नफरत में कैसे बदल सकता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा कोर्ट में खड़ी रहती है। तभी वहां मौजूद कुछ वकील अभिरा पर कीचड़ उछालते हैं।
एक महिला वकील उसके हाथ में कुछ सिक्के थमाते हुए कहती है, "ये रखो, ये तुम्हारे लिए काफी होंगे।
क्योंकि अब तो वकील बनकर तुम पैसे ले नहीं पाओगी।" अभिरा इन सबसे टूट जाती है और अरमान इस ड्रामे को बुत बनकर देखता है।
Explore