Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 January 2025: जलन में आग-बबूला होगा अरमान! नए शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभिरा...
आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अरमान कैसे अभिरा को मरने की हालत में छोड़कर अपनी मां के पास चला जाता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 January 2025: जलन में आग-बबूला होगा अरमान! नए शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभिरा...
हालांकि, वहीं अबीर और रूही आकर अभिरा को घर ले जाते है और उसे बचा लेते है। वहीं, अब अभिरा-अरमान के रिश्ते में खलबली मचाने के लिए सीरियल में एक नए शख्स एंट्री होती है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 January 2025: जलन में आग-बबूला होगा अरमान! नए शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभिरा...
जिससे अरमान को काफी जलन होगी। रूही अपनी बहन अभिरा के लिए इन दिनों काफी पॉजेसिव है। वह अभिरा को समझाती हुए कहती है कि उसे सब पता है कि कैसे अरमान ने तुम्हें पनिशमेंट दी... वो क्या समझता है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 January 2025: जलन में आग-बबूला होगा अरमान! नए शख्स के साथ इश्क लड़ाएगी अभिरा...
तुम ये सब बिना कुछ कहें सहती रहोगी? तभी अबीर रूही को शांत कर लेता है। लेकिन अभिरा के सिर से अभी भी अरमान के इश्क का बुखार नहीं उतरता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा और अरमान का रिश्ता काफी खराब हो जाता है। इसके चलते शो में एक नए किरदार की एंट्री होती है।
इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ शिवपुरी है। हालांकि शो में इनकी भूमिका को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। भिरा इस शख्स के यहां इंटर्नशिप करती है।
जहां अभिरा और ये नया शख्स मिलकर अधिक केस इक्ट्ठा करने के लिए एक नया जुगाड़ लगाते है।
तभी इस नए एक्टर से अभिरा कहती है कि तुम ही मेरा डिबॉर्स केस लड़ लों, कम से कम कुछ तो फ्री मिलेगा।
इस प्रकार दोनों खट्टी-मीठी बातों से हंसने लगते है। लेकिन इसे देख अरमान जलन से आग बवूला हो जाएगा।
Explore