आज रिसियल में आप देखेंगे कि, मनीष अभिरा को अरमान संग तलाक लेने के लिए कहेगा जिसे सुन स्वर्णा उसे ऐसा करने से मना कर देगी।
स्वर्णा सभी को समझाती है कि शादी में उतार चढ़ाव होते रहते हैं लेकिन इसका मलतब ये नहीं की तलाक की इन सब चीजों का हल होगा।
विद्या भी अरमान को अभिरा के फैसले का इंतजार करने के लिए कहेगी।
इन सब कहानी के बीच दक्ष की देखभाल कैसे करनी है इस बात की जानकारी अभिरा रूही को वीडियो कॉल कर बताती है।
जैसे ही फोन पर दक्ष अभिरा की आवाज सुनता है वो वापिस से तेज-तेज रोने लगता है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, रूही और अभीर एक दूजे के साथ समय बिताकर गिले-शिकवे दूर करते हैं।
रूही को यह एहसास होता है कि अभिरा की इसमें कोई गलती नहीं, थी वो उसके बच्चे को मां का प्यार ही दे रही थी।
वहीं दूसरी तरफ अरमान सपना देखता है कि अभिरा उसके साथ सब ठीक करना चाहती है। कॉन्सर्ट में पर्फॉर्म ना करने का कारण मेकर्स अभीर पर केस कर देते हैं।
ऐसे में यह केस पोद्दार फर्म को मिलता है लेकिन यह केस संजय से छीन कावेरी चारु को देती है। अभिरा अरमान एक दूजे से मिलते हैं। लेकिन अब भी अभिरा के मन में अरमान को लेकर गुस्सा कम नहीं हुआ है।
NEXT
Explore