आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कुल्फी पार्टी के दौरान अभीरा परिवार वालों को बताएगी कि उसने भी लॉ की पढ़ाई की है और एक साल बाद वह लॉयर बन जाएगी। यह सुनकर बच्चे खुश हो जाएंगे कि उनकी फैमिली में एक और लॉयर जुड़ने वाला है।
मौका पाकर अरमान रूही को बताने की कोशिश करेगा कि अभीरा ने उसे गिरते हुए बचाया था, उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है। रूही वादा करेगी कि वह अभीरा को परिवार के बीच सेटल होने में मदद करेगी।
गोयनका हाउस में मनीष जी को जहां अभीरा की फिक्र हो रही होगी वहीं सुवर्णा को रूही की फिक्र सता रही होगी। उधर पोद्दार हाउस में जब रूही के पगफेरे की रसम की बातें चल रही होंगी तब अभीरा का जिक्र आएगा।
दादी सा फिर एक बार बदतमीजी भरे लहजे में अभीरा और उसकी मां के बारे में बुरी | भली बातें कहेगी जो वहीं पर्दे के पीछे खड़ी अभीरा सुन लेगी। उसे इतना शॉक लगेगा कि वह घर से चली जाएगी।
जब अरमान को इस बारे में पता चलेगा तो वह परेशान हो जाएगा और अभीरा को पूरे घर में ढूंढना शुरू कर देगा। वह सड़कों पर भी लोगों से पूछेगा कि क्या उन्होंने कहीं उसकी पत्नी को देखा है।
घर वाले भी यह सुनकर परेशान हो जाएंगे कि अभीरा गायब है। वहीं अभीरा सड़कों पर भटकते हुए गोयनका हाउस पहुंच जाएगी और उसे नहीं पता है कि रोहित और रूही भी पगफेरे के लिए इसी घर में पहुंच चुके हैं।
रूही अपने नानू से मिलेगी और उन्हें गले से लगा लेगी। रोहित पहली बार अपनी पत्नी के चेहरे पर हंसी देखकर खुश होगा और वहीं अभीरा इसी घर में कदम रखने जा रही है। वो इस बात से अनजान है कि रूही भी यहीं इसी घर में रहती है।
लंबे वक्त बाद रूही जो कि इसी परिवार की सदस्य है, वो इसी घर में वापस लौटने जा रही है। देखना होगा कि जब पोद्दार और गोयनका हाउस के लोगों को दोनों बहुओं का असली रिश्ता पता चलेगा तो चीजें किस तरह बदलती हैं।