रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो अनुपमा धीरे-धीरे उस लीप की तरफ बढ़ रहा है जिसके बाद कपल अमेरिका शिफ्ट हो जाएगा और माना जा रहा है कि अनुपमा के शाह और कपाड़िया परिवार के साथ रिश्ते भी पूरी तरह खत्म हो जाएंगे।
रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि एक्सीडेंट के बाद जब अनुपमा, छोटी, परी और किंजल शाह निवास पहुंचेंगे तो हर कोई अनु को दोषी ठहराना शुरू कर देगा।
वनराज शाह जहां अनुपमा को पनौती कहेगा वहीं तोषू और लीला भी अनुपमा को ही गलत कहेंगे।
अनुपमा उन दिनों को याद करेगी जब उसने घर के हर सदस्य की निस्वार्थ सेवा की है। वनराज शाह जब फिर से उससे कहेगा कि वह इस घर से हमेशा के लिए दूर हो जाए और उसकी परछाई भी इस घर पर नहीं पड़नी चाहिए तो अनुपमा का धैर्य जवाब दे जाएगा।
वह शाह परिवार से अपने रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर देगी। वह कहेगी कि उसने हमेशा इस घर के लिए सब कुछ किया है लेकिन फिर भी जब इस घर में कुछ गलत होता है तो गलती अनुपमा की ही बताई जाती है।
जिस वक्त हर कोई अनुपमा पर आरोप लगा रहा होगा तब किंजल कहेगी कि आज मम्मी की वजह से हम सब जिंदा हैं, लेकिन वनराज अपनी बात पर अडिग रहेगा।
वह कहेगा कि अनुपमा आज के बाद इस चौखट पर कदम ना रखे। बापूजी अनुपमा को टीका करके शाह निवास से विदा करेंगे।
डिंपल अनु के साथ चलना चाहेगी लेकिन वनराज शाह वहां भी अपनी नीच सोच दिखा देगा। वह कहेगा कि अगर उसे अनुपमा के साथ जाना है तो यह बच्चा उसे देकर जाना होगा।
अनुपमा और अनुज शाह हाउस में हुए तमाशे के बाद जब छोटी को लेकर घर लौटेंगे तो वहां भी नया ड्रामा खड़ा हो जाएगा।
छोटी अनु कपाड़िया मेंशन में सबके सामने चिल्ला-चिल्ला कर बताएगी कि कैसे उसकी मां के लिए वह सबसे आखिर में आती है और कैसे गाड़ी में जब सभी फंसे हुए थे तो अनुपमा ने उसकी जान सबसे आखिर में बचाई।
यह सुनकर जहां बरखा और मालती देवी सन्न रह जाएंगे, वहीं अनुज कपाड़िया का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुपमा सफाई देने की कोशिश करेगी लेकिन छोटी उसकी एक नहीं सुनेगी।
अनुपमा शाह निवास से अपने रिश्ते तोड़ चुकी है, अब क्या वह कपाड़िया मेंशन से भी पूरी तरह कट जाएगी और अमेरिका चली जाएगी?