आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, रोहित को बुरा लगता है कि रूही से उसने बच्चे को छीन कर अभिरा को दे दिया.
रोहित उससे माफी मांगता है. विद्या, रोहित को अपने बच्चे के लिए तड़पता देखकर परेशान होती है.
मनीषा,विद्या से कहती है कि उसने अभिरा और अरमान को श्राप दिया था, लेकिन ये श्राप रोहित और रूही पर पड़ गया.
दूसरी तरफ रूही की तबीयत में सुधार होता है. रोहित को डर है कि नर्स, रूही को सच्चाई ना बता दे. रोहित नर्स को पूरे परिवार से दूर रखने का सोचता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, अभिरा और अरमान के बच्चे का नामकरण समारोह होता है.
रोहित इसे लेकर उत्साहित हो जाता है और वह इस सेरेमनी में मनीष को आने के लिए कहता है.
दादी सा खुश होती है कि विद्या ने अरमान और अभिरा को माफ कर दिया. पूजा में अरमान, रोहित को भी साथ बैठने के लिए कहता है.
दूसरी तरफ रूही को होश आ जाता है. रूही बच्चे को अभिरा और अरमान के साथ देखती है और उससे छिन लेती है.
रूही दावा करती है वह उसका बच्चा है. रोहित को शक होता है कि क्या रूही ने अपने बच्चे को पहचान लिया है.
"ये रिश्ता क्या कहलाता है" के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि रूही को अभिरा बच्चा दे देती है. हालांकि रूही अपना बच्चा लेने से मना कर देती है.
NEXT
Explore