आज की टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, विनायक और सृष्टि की पार्टी चल रही होगी।
तभी विनायक झनक का सच सबके सामने लाकर रख देगा और वो बता देगा कि नूतन ही झनक है।
इतना ही नहीं, विनायक सबके सामने माइक पर ये ऐलान करेगा कि अर्शी मुखर्जी, विनायक मुखर्जी और सृष्टि की बेटी है।
लेकिन सृष्टि की एक और बेटी थी, जिसका नाम झनक है और झनक यहीं मौजूद है।
विनयाक की ये बात सुनकर सभी लोग हैरान हो जाएंगे। उधर, अनिरुद्ध झनक की सच्चाई जाते ही उसे गले लगा लेगा।
शो में आप आगे देखेंगे कि, अनिरुद्ध के गले लगाते ही झनक भी काफी भावुक हो जाएगी। वहीं अर्शी और उसका पूरा परिवार ये तमाशा देखता रह जाएगा।
लेकिन ये सच्चाई सामने के बाद सृष्टि भड़क जाएगी और बोलेगी कि ''बृजभूषण और झनक तुम दोनों मेरा और मेरी बेटी का जीवन बर्बाद करने आए हो।
मैं तुम दोनों को छोड़ूंगी नहीं।'' दूसरी तरफ, झनक और बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ एक कानूनी लड़ाई लड़ने का भी प्लान बना रहे हैं।
ऐसे में अब शो में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि झनक सृष्टि खिलाफ एक कानूनी लड़ाई में जीतकर उसे मूंहतोड़ जवाब दे पाएगी या विनायक को भी झूठा साबित कर देगी। ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।