आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, सवि रजत से माफी मांगेगी। वो कहेगी कि मैं कियान के लिए पहले ही राजी हो गई थी, लेकिन बस आपकी टांग खींचनी चाहिए थी।
वो रस्म मुझे पहले ही रुकवा देनी चाहिए थी। इसपर रजत उसे बोलता है कि हो गया तुम्हारा? ये सब मैंने कियान नहीं तुम्हारे लिए किया था। तारा झूठ बोलकर जिगर से मिलने जाएगी।
वहीं जिगर उसे बांतों में फंसाएगा और कहेगा कि मैं तुझे और शक्ति को वापिस अपने साथ ले जाऊंगा। लेकिन मुझे तेरी मदद की जरूरत पड़ेगी। मुझे अंदर की बात पता चली है कि अर्श ऐसी कंपनी से डील करने वाला है।
जिसके साथ रजत की पहले ही डील हो चुकी है। जिगर तारा से रजत की डील की फाइल लाने के लिए कहेगा। तारा पहले इन चीजों से कतराएगी।
लेकिन जिगर कहेगा कि मैं रजत की मदद करना चाहता हूं और अर्श के साथ मिलकर ही मैं ये कर सकता हूं। इसपर तारा फाइल चुराने के लिए तैयार हो जाती है। यहां तक कि वो रजत के कमरे से डील की फाइल भी चुरा लेती है।
शो में आप आगे देखेंगे कि, रजत मोबाइल कंपनी में जाकर पता करेगा कि उसके नाम पर सिम कैसे निकल सकता है। इसपर रजत को ये भी पता चलेगा कि किसी ने उसके नकली साइन किये हैं।
रजत समझ जाएगा कि वो कोई और नहीं बल्कि तारा है। रजत सवि को बताएगा कि सारी चीजें और कहेगा कि तारा बचपन में भी उसके और मम्मी-पापा के नकली साइन करता था। वहीं जब रजत दिमाग दौड़ाएगा कि तारा ऐसा क्यों करेगी तो सवि जिगर का नाम लेगी।
सवि कहेगी कि जिगर 3 महीने पहले यहां आया था और तारा उससे छुप-छुपकर मिलती थी। जिगर को तारा से डील वाली फाइल मिल जाती है। वो तारा के जाने के बाद कहता है कि अब आपका बुरा वक्त शुरू होगा साले साहब।
मैं तो रिश्तेदारी निभाना चाहता था। लेकिन आपने मुझे दुश्मन बनने पर मजबूर कर दिया है। ईशा से एक्सीडेंट के लिए बयान लिया जाता है।
वो कहती है कि मैं शोर वाली जगह में परेशान हो गई थी और गाड़ी के सामने आ गई थी। कार वाला भी मुझे बचा नहीं पाया और जाकर पेड़ में लड़ गया। उसका बयान सुनकर सवि भी हैरान रह जाती है।