आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अपने सिर से कर्जा उतारने के लिए अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी.
जजों को अनुपमा का डांस बहुत पसंद आएगा. अपने डांस के दम पर अनुपमा ये कॉम्पटिशन जीत ले जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ प्रेम अनुपमा को सबक सिखाने के लिए नया गेम खेलने वाला है.
प्रेम अनुपमा को हराने के लिए आध्या का इस्तेमाल करेगा. ऐसा होते ही आध्या और अनुपमा के बीच एक बार फिर से तकरार हो जाएगी.
शो में आप आगे देखेंगे कि, जज अनुपमा के डांस के काफी इंप्रेस होने वाले हैं.
ऐसे में अनुपमा को इस डांस कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका दिया जाएगा. ये बात सुनकर अनुपमा काफी खुश होने वाली है.
हालांकि अनुपमा ये बात नहीं जान पाएगी कि प्रेम यहां पर किसी मकसद के साथ आया है. प्रेम अनुपमा के घर में रह कर उसकी ही कब्र खोदने वाला है.
प्रेम के जाल में फंसकर अनुपमा के परिवार का बुरा हाल हो जाएगा. हालांकि प्रेम लंबे समय तक अनुपमा की आंख में धूल नहीं झोंक पाएगा.
जल्द ही अनुपमा जान जाएगी कि प्रेम उससे बदला लेने आया है. ऐसा होते ही अनुपमा की जिंदगी में एक बड़ा भूचाल आ जाएगा क्योंकि प्रेम बदला लेने के लिए आध्या का पूरा इस्तेमाल करने वाला है.
NEXT
Explore