आज टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, अभिरा रूही की गैरमौजूदगी में बच्चे का पूरा ख्याल रखेगी.

इसी बीच शो की कहानी में कुछ महीने का लीप आ जाएगा. लीप आते ही अभिरा परिवार के साथ बच्चे का नामकरण करवाएगी.
इसी बीच रूही को होश आ जाएगा. रूही अपने बच्चे से मिलने के लिए घर पहुंच जाएगी.
यहां रूही को पता चलेगा कि उसका बच्चा मर गया है. इस बात की भनक लगते ही रूही को सदमा लग जाएगा.
शो में आप आगे देखेंगे कि, सच जाने बिना रूही अभिरा से अपना बच्चा छीनने की कोशिश करेगी.
अभिरा अपना बच्चा रूही को देने से साफ इनकार क देगी. ऐसे में रूही घर में बखेड़ा खड़ा कर देगी.
रूही को अपने ही बच्चे से नफरत होने लग जाएगी. रूही अभिरा की गोद में पड़े बच्चे की शक्ल देखने से भी इनकार कर देगी.
रूही की ये हालत देखकर अरमान का दिल पसीज जाएगा.
रोहित के मना करने के बाद भी अरमान सबको बच्चे की असली मां के बारे में बता देगा. ऐसा होते ही अभिरा बेसुध हो जाएगी.
NEXT
Explore